मैरवा में डेंगू के दो संदेहास्पद मरीज मिले
मैरवा क्षेत्र में दो डेंगू के संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मोतिछापर, नवकटोला, और मिसकरही में अन्य संभावित मरीजों की पहचान की गई है। कुछ मरीजों का इलाज गोरखपुर में भी...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 21 Oct 2024 04:07 PM
मैरवा। मैरवा क्षेत्र में दो डेंगू के संदेहस्पद मरीज मिले है। इनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मोति छापर मुहल्ले के महेश गोंड व बीरू कुमार डेंगू पीड़ित बताए जा रहे हैं। नगर के मोतिछापर, नवकटोला, मिसकरही में डेंगू के संभावित मरीज मिले हैं। कई मरीजों का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। मोतिछापर गांव के राजेश्वर गोंड ने बताया कि परिवार में चार लोग डेंगू से पीड़ित थे। दो लोगो का इलाज कराने से ठीक हो गए हैं, दो सदस्य अभी भी पीड़ित है। स्क्रीनिंग से मरीज मिलने की संभावना हैं। चेयरमैन किसमती देवी ने कहा कि नगर में फांगिग शुरू है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।