नौतन बाजार में आभूषण दुकान से लूट के बाद मची अफरातफरी
नौतन बाजार में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने आभूषण दुकानदार से 20 लाख रुपए के जेवरात लूटे। घटना के समय दुकान में एक ग्राहक भी मौजूद था। लूट के बाद अपराधियों ने फायरिंग की और भाग गए। पुलिस एसपी...
नौतन, एक संवाददाता। नौतन बाजार में आभूषण दुकान से लूट के बाद मची अफरातफरी मच गई। थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार (सोना चौक) पर रविवार की दोपहर हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े आभूषण दुकानदार से लूट की घटना को अंजाम दिया। करीब लाख रुपए की जेवरात लूट की घटना को अंजाम दिया गया। लूट मामले की जांच करने एसपी अमितेश कुमार मौके पर पहुंचे। एसपी ने पीड़ित दुकानदार और पुलिस के आला अधिकारियों से पूछताछ की। एसपी ने एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष उमेश पासवान से भी लुट मामले में जानकारी ली। आभूषण दुकानदार मनोज वर्मा ने बताया कि उनकी दुकान में पेंटिंग का काम चल रहा था। जबकि, दुकान में एक ग्राहक भी आभूषण की खरीदारी कर रहे थे, तभी बाइक सवार चार अपराधी दुकान पर आ धमके। घटना के बाद जहां बाजार में अफरातफरी मच गई। वहीं इस घटना से पुलिस पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। दुकानदारों ने कहा कि दिनदहाड़े इस तरह की घटना पुलिस के लिए जहां एक चुनौती है। वही व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की निगरानी पर भी सवाल खड़े हो गए। थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान का कहना है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी चल रही है। एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि दुकानदार ने 15 से 20 लाख रुपए कीमत के गहने अपराधियों के ले जाने की बात बताई है। भागते समय फायरिंग से लोगो में फैली दहशत नौतन। थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार (सोना चौक) में रविवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने आभूषण दुकानदार से दिनदहाड़े 20 लाख रुपए के आभूषण की लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद भागते समय बेलगाम अपराधियों ने पिस्टल से फायरिंग भी किया। तथा सोना पुल होते हुए बलुआड गांव की तरफ निकल गये। इस घटना के बाद बाजार में मौजुद लोगों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जबतक लोग कुछ समझ पाते अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है l घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस नौतन। थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार (सोना चौक) में रविवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने आभूषण दुकान से लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पूरे बाजार में दहशत फैल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ , थानाअध्यक्ष, इंस्पेक्टर ने दुकानदार से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है की घटना में संलिप्त आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं उनके विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।