संकल्प महासभा कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
पचरुखी में 15 जनवरी को लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की संकल्प महासभा होगी। जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गांवों का...
पचरुखी। आगामी 15 जनवरी को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के संकल्प सभा की तैयारी में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जुट गए हैं। लोजपा रा के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने बताया कि 15 जनवरी को जिले के हसनपुरा प्रखंड में पार्टी के तरफ से संकल्प महासभा सम्मेलन समारोह का कार्यक्रम का आयोजन होना है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर सोमवार को पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रखंड के आलापुर, सरौती, नथनपुरा, शम्भोपुर हरदिया व मखनुपुर आदि गांवो का दौरा कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को शामिल होने कि अपिल की। मौके पर लखन लाल पासवान, धर्मेन्द्र गहलोत, मुन्ना मांझी, बृजेश पासवान, रामचन्द्र राम एवं शलेन्द्र पासवान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।