मैरवा नगर पंचायत में जाम से निपटने के लिए बनेगा डिवाइडर
मैरवा नगर पंचायत की बैठक चेयरमैन किस्मती देवी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 25 एजेंडों पर चर्चा की गई। विकास योजनाओं के तहत जाम की समस्या हल करने के लिए डिवाइडर बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। नगर को...
मैरवा, एक संवाददाता। नगर पंचायत की बैठक चेयरमैन किस्मती देवी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। बैठक में लगभग 25 एजेंडों पर चर्चा की गई। बैठक में विकास योजनाओं से जुड़े कई प्रस्ताव पर मुहर लगी। इस क्रम में जाम की समस्या से निपटने के लिए डिवाइडर बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। मैरवा स्टेशन से लेकर सुलभ शौचालय तक डिवाइडर बनाने की एजेंडा पर मुहर लगी। सड़क पर गंदगी फैलाने वालों को चिन्हित कर जुर्माना वसूलने, वार्ड एक में कचरा डंपिंग की भूमि की मापी कराते हुए एक्वायर करने, नगर पंचायत कार्यालय से सटे पोखरा की साफ सफाई कर घेराबंदी करने का निर्णय लिया गया। वहीं मुख्य मार्ग में मैरवा धाम के समीप सड़क किनारे नाले का निर्माण कराया जाएगा। नगर को कचरा मुक्त करने ,छठ घाटों की साफ सफाई, निजी अस्पतालों द्वारा बायोमेडिक वेस्टेज को सड़क पर फेंकने वाले अस्पतालों को चिन्हित करते हुए जुर्माना लगाना, आवास योजना पर चर्चा सहित सभी प्रस्ताव पर मुहर लगी है। चेयरमैन किसमती देवी ने बताया कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाना है। इसको लेकर कई प्रस्ताव पर बोर्ड में सहमति बनी है। नगर में सीसीटीवी लगाने व हाई मास्क लैंप की मरम्मत का प्रस्ताव पूर्व में स्थाई समिति से पास हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।