जरूरतमंदों को ऋण की सुविधा देने की दी जानकारी
हसनपुरा में बीएलबीसी की बैठक हुई, जिसमें एलडीएम सुधीर सिंह ने जरूरतमंदों को केसीसी और मुद्रा लोन की जानकारी दी। महिला समूहों को ऋण देने के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और जीवन ज्योति बीमा योजनाओं की...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 19 Oct 2024 01:30 PM
हसनपुरा। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को बीएलबीसी की बैठक एलडीएम सुधीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। गई। बैठक में सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक शामिल हुए। इस दौरान एलडीएम ने कहा कि जरूरतमंदों को केसीसी व मुद्रा लोन देने के अलावा ऋण से संबंधित अन्य जानकारी दी। वहीं महिला समूह को लक्ष्य के अनुरूप ऋण देने के साथ साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा लोन एवं केसीसी ऋण से अवगत हुए। बैठक में सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक उमाशंकर, प्रबंधक बीपीएम जीविका रजनीश सिंह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।