बजरंगदल ने निकाला केंडिल मार्च
बड़हरिया के राम जानकी मंदिर मठ परिसर से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एक कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च श्रद्धांजलि अर्पित करने और शांति के लिए मौन धारण करने के लिए था।...

बड़हरिया। प्रखंड के राम जानकी मंदिर मठ परिसर से बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमला को लेकर एक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च जानकी मंदिर से होकर थाना चौक के पास श्रंद्धाजलि देकर उनकी आत्मा के शांति के लिए मौन धारण किया गया। बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह, श्यामजन सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्याम बिहारी कुशवाहा ने कहा कि पहलगाम में भारतीय पर्यटकों को हमला करने से पूरा देश में मर्माहत है। कहा कि इस घटना में शमिल को कठोर से कठोर सजा देनी चाहिए। हालांकि बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला।
मौके पर बजरंगदल के जिला संयोजक रंजन सिंह, श्याम बिहारी कुशवाहा, राष्ट्रवादी बंटी गुप्ता, दीपक कुमार, पूर्व मुखिया बीरेंद्र साह, परमेश्वर कुमार, नीतीश कुमार सहित तमाम राष्ट्रवादी नेता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।