इलाजरत विशाल की मौत के साथ ही बुझ गया घर का चिराग
बड़हरिया थाना क्षेत्र के सदरपुर निवासी बीटेक छात्र विशाल कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इलाज के दौरान लखनऊ के अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। परिवार और गांव में शोक का माहौल है।
बड़हरिया, एक संवाददाता। सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल बड़हरिया थाना क्षेत्र के सदरपुर के निवासी व बीटेक के छात्र विशाल कुमार सिंह की इलाज के क्रम में लखनऊ के एक अस्पताल में मौत हो गयी। विशाल की मौत के साथ ही घर का चिराग भी बुझ गया। इधर मौत की खबर की जानकारी जैसे ही परिजन को हुई, दहाड़ मारकर रोने लगे। मां, बहन व पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातमी सन्नाटा परसा है। ग्रामीण इस घटना को लेकर हर तरफ आपस में बात कर रहे हैं। बहरहाल, 14 अगस्त को थाना क्षेत्र के बड़हरिया -तरवारा मुख्यमार्ग पर आईटीआई स्कूल के पास मवेशी एक टकराने से अनियंत्रित होकर वह सड़क पर गिर गया। इस घटना में विशाल को गंभीर चोटें आयी थीं। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उसे स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से हालात को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में भी प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज का हवाला देते हुए डॉक्टर ने पटना के लिए रेफर कर दिया। परिजन घायल को इलाज के लिए लखनऊ लेकर चले गए। यहीं इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। घर से बड़हरिया के लिए निकला था विशाल परिजन के अनुसार, बीटेक की पढ़ाई पूरी कर चुका विशाल पढ़ने में काफी होनहार था। दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह घर लौटा था। एकलौते विशाल से घर वालों को काफी उम्मीद थी, लेकिन कुछ करने से पहले ही विशाल सड़क हादसे का शिकार हो गया। इधर पीड़ित परिजनों को संजय सिंह, शंकर सिंह, हरेंद्र सिंह अनिल सिंह, सोनी सिंह, गुड्डू सिंह, संजय सिंह, मुन्ना सिंह व सरपंच अरविन्द श्रीवास्तव आदि ने परिजनों को ढ़ाढस बधाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।