Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानArmed Robbery in Broad Daylight Jewelry Worth 20 Lakhs Stolen in Nautan Market

आभूषण लूटकांड में सीसीटीवी से खुलेगा राज, छापेमारी तेज

नौतन के मुख्य बाजार में रविवार दोपहर को अपराधियों ने हथियार के बल पर 20 लाख रुपए के आभूषण लूट लिए। सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की उम्मीद है। पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन 24 घंटे बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 22 Oct 2024 02:14 PM
share Share

नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार (सोना चौक) से रविवार की दोपहर अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर दिनदहाड़े बीस लाख रुपए के आभूषण की लूट की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना का राज सीसीटीवी कैमरे से खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस लूट की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। हांलाकि , घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अपराधियों तक नहीं पहुंच पाए हैं।घटना के बाद जहां पीड़ित दुकानदार का परिवार पूरी तरह सहमा हुआ है। वहीं बाजार में भी पूरी तरह दहशत बना है। हालांकि दुकानदारों ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। इस मामले में अगर त्वरित कार्रवाई नहीं होती है। तो बाजार के व्यवसाई धरना पर बैठेंगे। उनका आरोप था कि पुलिस के ढुलमुल रवैया से आए दिन अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। जिससे आम लोगों के साथ-साथ व्यवसाईयों के जीवन पर खतरा बढ़ता जा रहा है। एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी कर रही है। अपराधियों के फायरिंग से दहला नौतन बाजार रविवार की दोपहर में एक बार फिर अपराधियों की फायरिंग से नौतन बाजार दहल उठा। बाजार के मनोज वर्मा की दुकान पर हथियारों से लैस चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सोना पुल के समीप फायरिंग करते व हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस द्वारा शिथिलता बरतने से बढ़ी रही है घटनाएं थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से जहां लोगों में दहशत व्याप्त है। वहीं पुलिस की शिथिलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीण और व्यवसाईयों ने स्पष्ट किया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन जांच और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने से अपराधी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा व्यवसायियों से लूट, सीएसपी संचालक से लूट,गोली चलाना, बाइक लूटना और शराब तस्करी का होना जारी है। इन अधिकतर मामलों में पुलिस शिथिल है। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। सीएसपी संचालक से लूट मामले में पुलिस विफल थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ के पास से 28 जुलाई को सीएसपी से लुट मामले में पुलिस की जांच अधूरी है। घटना में तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक विशाल कुमार तिवारी से एक लाख रुपए की लूट हथियार के बल पर दिनदहाड़े कर लिया था। पुलिस द्वारा अभी तक मामले का खुलासा नहीं किया गया है। क्या कहते है एसडीपीओ एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि डीआईजी और एसपी के निरीक्षण के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान और दुकानदार से जानकारी में लगी है। मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा। नौतन में आभूषण दुकानदार से हुई लूट मामले में जांच करने पहुंची फोरेंसिक टीम नौतन। स्थानीय बाजार में सोना चौक के समीप मनोज वर्मा के आभूषण दुकान पर अग्नेयास्त्रों से लैस बेखौफ बाइक सवार अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े पन्द्रह लाख रुपए के आभूषण लूट मामले में रविवार की शाम फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम पहुंच जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम दुकान पर पहुंच सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है। - दुकानदार ने 15- 20 लाख रुपए लूट की बात बताई : डीआईजी - मैरवा एसडीपीओ के नेतृत्व में चल रही है कई जगहों पर छापेमारी सीवान, हिटी। नौतन थाना क्षेत्र के नौतन बाजार मदन चौक के पास स्थित ज्वेलरी दुकान में हुई लूट की घटना के बाद सारण पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर दुकानदार से लूट की घटना के बारे में जानकारी ली। ज्वेलरी दुकान के मालिक द्वारा लूटे गए गहनों की राशि के संबंध में अनुमानित राशि 15-20 लाख तक की बताई गई है। कांड के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। डीआईजी ने बताया कि लूट की घटना को लेकर मिले कुछ सुराग के आधार पर गहनों की बरामदगी करने और अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल्दी गिरफ्तारी करने के साथ ही सामान की बरामदगी करने का निर्देश मैरवा के एसडीपीओ को दिया गया है। मैरवा एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में ही कई जगहों पर छापेमारी चल रही है। मालूम हो कि रविवार को दिन दहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्दी ही अपराधियों पर शिकंजा कसने की उम्मीद है। थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसाय से हुई लूट मामले की जांच करने पहुंचे सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार ने एसपी अमितेश कुमार को अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द हो और बाजार में पुलिस गश्त के साथ अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। डीआईजी के निर्देश के बाद जहां पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें