जीविका के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना
नौतन में जीविका की तीसरी वार्षिक आमसभा हुई। बीडीओ अंजलि कुमारी ने जीविका के कार्यों की सराहना की। निदेशक उपेंद्र कुमार यादव ने दीदियों का धन्यवाद किया और कहा कि जीविका महिलाओं को सशक्त बना रही है।...
नौतन। जीविका की तीसरा वार्षिक आमसभा हुई। बीडीओ अंजलि कुमारी ने जीविका द्वारा उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। अल्पसंख्य विभाग सीवान के निदेशक उपेंद्र कुमार यादव ने सभी जीविका दीदियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जीविका के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना प्रखंड से लेकर जिला, प्रदेश व अन्य प्रदेशों तक हो रही है। इस संगठन के माध्यम से महिलाएं एक-दूसरे का सहयोग कर अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रही हैं। जीविका दीदियों से समाज में व्याप्त बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा तथा मद्यपान पर लगाम लगाने के लिए सजग रहने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।