सड़क निर्माण में मानक के अनुसार कार्य नहीं होने का मामला
नौतन पंचायत के ठाकुर के रामपुर में 15 वें वित्त आयोग से बनी पीसीसी सड़क में दरारें आ गईं हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मानक के अनुसार सामग्री का उपयोग नहीं किया गया, जिससे सड़क फटने लगी है। उन्होंने...
नौतन। प्रखंड के नौतन पंचायत के ठाकुर के रामपुर के वार्ड नंबर एक में 15 वें वित्त आयोग के मद से निर्मित पीसीसी सड़क बनने के दूसरे दिन उसमें दरारें आ गयीं। इससे ग्रामीणों में भारी रोष है। बताया जाता है कि ठाकुर के रामपुर के पप्पू पटेल के दरवाजे से अख्तर मियां के घर तक बनी करीब 400 मीटर रोड में मानक के अनुसार सामग्री नहीं लगाई गई है। इस मामले में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कर फिर से पीसीसी सड़क बनवाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि उम्दा सामग्री नहीं लगाने से सड़क फटने लगी है। स्थानीय ग्रामीण व पूर्व जिला पार्षद ठाकुर मनोज कुमार पप्पू ने बताया कि स्थानीय जिला पार्षद व जिला परिषद अध्यक्ष को इसकी जानकारी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।