Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानAll India Cooperative Week 2024 Begins in Siwan with Celebrations and Initiatives

सात रंगों के सहकारी ध्वज को फहराते हुए झंडे को किया गया नमन

सीवान में अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह 2024 की शुरुआत 14 नवंबर से हुई। यह सप्ताह 20 नवंबर तक मनाया जाएगा। सीवान सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में ध्वज फहराने के साथ सहकारी गीत गाए गए। अध्यक्ष मनोज कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 16 Nov 2024 03:18 PM
share Share

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह 2024 की शुरुआत 14 नवंबर से हुई। इस मौके पर सीवान सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। बताया गया कि अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह 20 नवंबर तक सहकारी बैंक, डीसीओ कार्यालय व प्रखंडों में सहकारिता व बीसीओ कार्यालय में मनाया जायेगा। इसी क्रम में सब्जी यूनियन में सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं, सीवान सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने सात रंगों के सहकारी ध्वज को फहराते हुए झंडे को नमन किया। मौके पर मौजूद बैंक के प्रबंधक सौरभ कुमार व डीसीओ सुमन कुमार सिंह समेत अन्य ने सहकारी गीत गाए। अगले चरण में विभागीय योजनाओं को लेकर जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के सभागार में परिचर्चा आयोजित की गई। इस दौरान विभागीय पदाधिकारी व कर्मियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सहकारिता सप्ताह के माध्यम से ही सहकार से समृद्धि को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विकसित भारत के सपने को साकार करने में समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सहकारी आंदोलन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पैक्स ही सशक्त माध्यम है, इसलिए भारत सरकार पैक्स को मजबूत करने व बहु-सेवा के रूप में काम करने के लिए पैक्स को सक्षम बनाने का प्रयास लगातार कर रही है। बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी व केन्द्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह के प्रयासों से देश में समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के विकास की जरूरतों को पूरा करने के लिए सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसका सुखद परिणाम भी देखने को मिलेगा। सीवान सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के दौरान 16 नवंबर को प्रभात फेरी व 17 नवंबर को सहकारी समितियों में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह, प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, स्थापना पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद वर्मा, मुख्यालय शाखा प्रबंधक जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें