Hindi Newsबिहार न्यूज़Siwan on Holi three friends died due to drowning in Saryu river

नदी में नहाते हुए रील्स बना रहे थे, डूबने से तीन दोस्तों की मौत; सीवान में बड़ा हादसा

सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र में गुरुवार को सरयू नदी में डूबने से तीन दोस्तों की मौत हो गई। होली के पर्व पर मृतकों के घरों में मातम छा गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, गुठनी (सीवान)Thu, 13 March 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
नदी में नहाते हुए रील्स बना रहे थे, डूबने से तीन दोस्तों की मौत; सीवान में बड़ा हादसा

बिहार के सीवान जिले के गुठनी में गुरुवार को रील्स बनाने के चक्कर में तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों युवक सरयू नदी में नहाते हुए मोबाइल फोन पर रील्स बना रहे थे। तभी गहरे पानी में जाने से डूब गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना दरौली थाना क्षेत्र में पीपा पुल के पास हुई। सभी दोन-मंगरौली गांव के रहने वाले थे। उनकी मौत के बाद घरों में कोहराम मच गया है। परिवार वालों के लिए होली पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं।

मृतकों की पहचान मंगरौली निवासी रितेश पांडेय, सनी तिवारी और सूरज तिवारी के रूप में हुई है। परिजन के अनुसार बाजार में कुछ जरूरी काम करने की बात कहकर तीनों युवक घर से निकले थे। लेकिन वे सरयू नदी में नहाने चले गए। वहां मौजूद लोगों की मानें तो तीनों दोस्त एक साथ हाथ पकड़कर नदी में नहा रहे थे। नदी के किनारे मोबाइल रखकर वे रील्स बना रहे थे। तभी नदी में आए तेज बहाव से एक युवक दूर तक बह गया। उसे बचाने के चक्कर में उसके दो दोस्त भी डूब गए।

ये भी पढ़ें:पटना में रील बनाने के दौरान हादसा, गंगा में नहाते वक्त डूबने से 2 दोस्तों की मौत

वहां मौजूद लोगों के चिल्लाने और शोर मचाने के बाद भीड़ जमा हो गई। काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को नदी से बाहर निकाला गया और उन्हें दरौली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। बीडीओ दीप्ति शिखा, सीओ विद्याभूषण भारती, थाना प्रभारी रौशन कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद परिजन और ग्रामीणों से उन्होंने मामले की जानकारी ली।

सीओ विद्याभूषण भारती का कहना है कि प्रथमदृष्टया नदी में नहाने के दौरान रिल्स बनाने के चक्कर में युवकों की मौत की बात सामने आ रही है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।