Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsYouth Shot Over Dispute in Nanpur Condition Critical

आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, जख्मी

नानपुर थाना क्षेत्र के बहेरा जाहिदपुर गांव में आपसी विवाद में युवक को गोली मारी गई। घायल युवक को नानपुर पीएचसी से शहर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक है। पुलिस मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 12 Aug 2024 11:41 PM
share Share
Follow Us on

नानपुर। थाना क्षेत्र के बहेरा जाहिदपुर गांव में सोमवार की देर रात आपसी विवाद में दरवाजे पर बैठे युवक को गोली मार दी। युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जख्मी युवक बहेरा जाहिदपुर निवासी रोहित मिश्र है। जख्मी हालत में युवक को नानपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना पर पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता व नानपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए है। वहीं, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे है। इधर, निजी अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि युवक के चेहरे के बाए साइड गोली मारी गई है, जो बाए साइड के आंखे के नीचे लगते हुए दाहिने साइड के कान के नीचे से पार हो गया है। फिलहाल युवक की स्थिति चिंताजनक है। इधर, घटना के संबंध में पुपरी डीएसपी ने बताया कि आरोपी और जख्मी आपस में बहुत करीबी हैं। आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की बारिकी से जांच कर रही है। विस्तृत जानकारी परिजन व जख्मी युवक का बयान मिलने के बाद होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें