1.85 किलो चरस के साथ महिला गिरफ्तार
सोनबरसा में एसएसबी और थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में एक महिला तस्कर उमा देवी को चरस के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर के घर से 1.856 किलोग्राम चरस बरामद किया गया। महिला के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के...
सोनबरसा। गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवान व थाना पुलिस के संयुक्त छापेमारी में एक महिला तस्कर को चरस के साथ हिरासत में लिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के सहोरबा गांव वार्ड नं 16 निवासी रविंद्र ठाकुर के पत्नी उमा देवी के रुप में की गई है। जानकारी के अनुसार कम्पनी कमांडर सहायक सेना नायक पवन खराटे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सहोरबा गांव में एक घर में छुपाकर चरस इकठ्ठा कर बाहर भेजने की फिराक में है । तदोपरांत थाना के सब इंस्पेक्टर अवध राम, सहाय उप निरीक्षक पड़मार सिंह ,जवान व शस्त्र बलों के साथ सहोरबा गांव के पिलर संख्या 319/1 के समीप युक्त तस्कर के घर में छापेमारी की गई । जहां तलाशी ली गई तो घर में प्लास्टिक में रखे 1 किलो.856 ग्राम चरस पाया गया।।चरस को जब्त करते हुए महिला तस्कर को स्थानीय थाने के हवाले किया गया है। थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया महिला तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।