आधी अधूरी सड़कों का निर्माण, मोहल्लों में जलजमाव से परेशानी
सीतामढ़ी में निगम के पंप से पानी निकासी का प्रयास करती है लेकिन नए क्षेत्रों में पानी जमने लगा है। जलजमाव व कीचड़ फैल गए हैं और लोगों को पैदल चलने में मुश्किल हो रही है। नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी से...
सीतामढ़ी। शहर के मोहल्लों में पानी निकासी के लिए जद्दोजहद हो रही है। नगर निगम पंप से एक तरफ से पानी निकासी करने का प्रयास करती है तो दूसरी ओर नए क्षेत्रों में समस्या बढ़ाती जा रही है। यहां खुले मैदान में पानी भरने के बाद सड़क से लेकर घरों तक पानी जमने लगे हैं। खासकर बिना पानी निकासी व जर्जर सड़क वाले मोहल्लों में परेशानी अधिक बढ़ गया है। हर जगह जलजमाव व कीचड़ फैल गया है। लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। शहर के कोट बाजार, रिंग बांध के अन्दर व बाहर, आदर्श नगर, गौशाला रोड आदि मोहल्लों में ऐसी समस्या बनी हुयी है। जहां निगम के पंप चलने के बाद सड़क पर पानी जमने लगे हैं। इन जगहों पर जल निकासी की व्यवस्था और अधिक चौपट होने व व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से जलजमाव गत वर्ष की तुलना में गहराता जा रहा है। शहरवासी निगम पर सवाल उठा रहे हैं। कई मोहल्लों में आधा-अधूरा निर्माण व सड़क का लेवल ठीक नहीं रहने के कारण बारिश के पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है। सड़क की सूरत बिगड़ती जा रही है। कामकाजी लोगों को काफी दिक्कतों का सामन करना पड़ रहा है।
बारिश होने के साथ बढ जाती है परेशानी
बारिश के दौरान मोहल्ले में जलजमाव होना नयी बात नहीं है। लेागों ने बताया कि यह समस्या काफी पुरानी है। लेकिन इसके समाधान को लेकर अबतक कोई सार्थक पहल नहीं हो सकी है। कुछ ऐसे इलाके हैं जहां पर यह समस्या करीब छह माह तक रहती है। लेकिन इसके बावजूद उसपर स्थानीय निगम प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। नगर परिषद से नगर निगम बनने के बाद लोगों में उम्मीद जगी थी कि कोई बेहतर उपाय किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जलजमाव से निजात के लिए कई घोषणाएं हुई, लेकिन यह सब कागज पर ही सिमट कर रह गया है। अनिश कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार बताते हैं कि यह समस्या इस वर्ष तो लोगों को झेलनी ही होगी। अब प्रशासन कुछ भी कर ले जलजमाव से मुक्ति नहीं दिला सकती।
नदि के जलस्तर में बढ़ोतरी से भी हो रही परेशानी
लोगों ने बताया कि शहर के बीचो बीच होकर बहने वाली लखनदेई नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हो गयी है। इससे भी परेशानी बढ़ी है। चुकि, जलस्तर बढ़ गया है इस वजह से मुख्य नासी से निकलने वाले पानी का रास्ता अवरूद्ध है। जिससे भी परेशानी बढ़ी है। बारिश होने पर यहां पर काफी परेशानी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।