लोहिया भवन रोड में कीचड़ से परेशानी
पुपरी के लोहिया भवन रोड में जलजमाव और कीचड़ से लोगों को परेशानी हो रही है। बारिश के कारण सड़क पर मिट्टी फैल गई है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। नगर ईओ केशव गोयल ने जलजमाव की निगरानी करने की बात...
पुपरी। नगर परिषद जनकपुररोड के निर्माणाधीन लोहिया भवन रोड में जलजमाव व कीचड़ से आवागमन में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पिछले कई दिनों से रुक-रुककर बारिश होने से सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ बन चुका है। जानकारी के अनुसार लोहिया भवन रोड में आरसीसीसी नाला का निर्माण किया जा रहा है। नाला की खुदाई से निकाले गए मिट्टी को सड़क पर डाला गया है। फलस्वरूप बारिश के पानी मे मिट्टी पूरी तरह घुल चुका है। लोहिया भवन रोड में वाहनों की बात तो दूर पैदल चलना मुश्किल बन चुका है। हालांकि, लगातार बारिश होने से नगर के निचले हिस्से के जलग्रहण क्षेत्र में पानी का जमाव हो चुका है। नगर ईओ केशव गोयल ने बताया कि नगर कर्मियों के द्वारा जलजमाव वाले भाग में नजर रख रहे हैं। ताकि जलजमाव के बाद जलनिकासी की व्यवस्था किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।