Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTwo Children Hospitalized Due to AES in Pupri - Urgent Medical Attention Required
एईएस प्रभावित दो बीमार बालक रेफर
पुपरी में एईएस से दो बच्चे बीमार हुए हैं। नसरुद्दीन खान के बेटे आशिक खान और हरदिया के जतन महतों की बेटी विनिका कुमारी को तेज बुखार के कारण पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 6 Sep 2024 12:11 AM
पुपरी। एईएस से दो बालक बीमार हो गए। दोनों बालक को तेज बुखार व चमकी से बीमार बालक बेदौल गांव के नसरुद्दीन खान के पुत्र आशिक खान छह माह व हरदिया के जतन महतों की पुत्री विनिका कुमारी 12 वर्ष को इलाज के लिए पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने दोनों बालक का उपचार करते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार विनिका कुमारी को इससे पूर्व भी तेज बुखार व चमकी का शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।