Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTragic Drowning Incident Claims Lives of Two Young Girls in Nanpur

ददरी में पोखरा में डूबने से 2 बच्चियों की मौत

नानपुर के ददरी में शुक्रवार को पोखरा में डूबने से दो बच्चियों, सोनी कुमारी (11) और सोनम कुमारी (12) की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। खेलते समय दोनों का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 7 Sep 2024 12:18 AM
share Share
Follow Us on

नानपुर। थाना क्षेत्र के ददरी में शुक्रवार के दोपहर बाद पोखरा में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुधीर राय की पुत्री सोनी कुमारी (11)व राजेश राय की पुत्री सोनम कुमारी (12) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर सीओ सुमित कुमार यादव, थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। जैसे ही गांव में लोगों को घटना की जानकारी मिली कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने बताया कि खेलने के दौरान दोनों के पांव फिसल गया और दोनो गहरे पानी में चले गई। कुछ महिलाओं ने बच्ची को डूबते देखा और शोर मचाया। जब तक लोग आते काफी देर हो गई। लोगों ने दोनो के शव ढूंढकर बाहर निकाला। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोनो के परिजनों को आपदा विभाग द्वारा निर्धारित राहत सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें