Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsThree Arrested for Witchcraft Allegations and Assault in Sundarpur Village

डायन का आरोप लगा दबिया से मारने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

सुरसंड। सुंदरपुर गांव में तीन लोगों को डायन का आरोप लगाकर दबिया से मारकर गंभीर रुप से जख्मी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 10 Aug 2024 12:33 AM
share Share
Follow Us on

सुरसंड। डायन का आरोप लगाकर दबिया से मारकर गंभीर रुप से जख्मी करने के तीन आरोपी को स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की रात सुंदरपुर गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि मामले को लेकर सुंदरपुर गांव निवासी धनंजय कुमार के बयान पर थाने में कांड संख्या 238/24 दर्ज की गयी थी। इसमें वादी ने अपने ग्रामीण समत लाल राय, रामसंज्ञान राय, राजू राय सहित तीन-चार अज्ञात को आरोपित किया था। वादी का आरोप है कि उक्त आरोपितों ने उसके पिता पर डायन होने का आरोप लगाते हुये दबिया से सिर पर प्रहार कर गंभीर रुप से जख्मी करने का आरोप लगाया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि एएसआई अरुण कुमार पुरी के नेतृत्व में सशस्त्र बलों ने छापेमारी कर तीनों आरोपी समत लाल राय, रामसंज्ञान राय, राजू राय को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों को आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें