तीन इंस्पेक्टर समेत दस पुलिस कर्मी को मिलेगा वीर पशुपतिनाथ सम्मान
सीतामढ़ी जिले के बलीगांव में 26 अक्टूबर को 10 पुलिस कर्मियों को वीर पशुपतिनाथ मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। शहीद वीर पशुपतिनाथ की याद में हर वर्ष समारोह आयोजित होता है। इस वर्ष का...
सीतामढ़ी। वैशाली जिले के बलीगांव गांव में सीतामढ़ी जिले के 10 पुलिस पुलिस कर्मियों को वीर पशुपतिनाथ मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। 26 अक्टूबर को बलीगांव में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। शहीद वीर पशुपतिनाथ के द्वारा किए गए कार्य और उनके शहादत के लिए 1960 से लगातार वैशाली जिला के बाली गांव में समारोह आयोजित किया जाता है जिसमें उन्हें याद कर पुलिस सेवा के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए यह प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रत्येक वर्ष दिया जाता है। इस वर्ष भी 09 अप्रैल को या कार्यक्रम होना था, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण प्रशस्ति पत्र मेडल नहीं दिया जा सका। अब 26 अक्टूबर को बाली गांव में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी अधिकारियों द्वारा पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सीतामढ़ी पुलिस बल के पुपरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर चंद्रभूषण कुमार सिंह, बेलसंड थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद, महिंदवारा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रणवीर कुमार झा, डीआईयू के दरोगा सुबोध कुमार, मुशीर अली, कुमारी पुष्पा, सुचित्रा कुमारी के अलावा सिपाही कफिल अहमद, राकेश कुमार सिंह और बिट्टू निगम को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसी तरह से सीवर पुलिस बल से भी दो इंस्पेक्टर दो दरोगा समेत 10 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।