Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTeen Girl Stabbed After Rejecting Harassment in Riga

रीगा में छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिक छात्रा को मारा चाकू

रीगा में एक नाबालिक छात्रा को मनचलों ने छेड़खानी का विरोध करने पर चाकू मार दिया। छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई और स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। उसकी मां ने आरोप लगाया कि मनचले मोबाइल पर बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 10 Oct 2024 12:13 AM
share Share
Follow Us on

रीगा। थाना क्षेत्र में मनचलों ने एक नाबालिक छात्रा को छेड़खानी का विरोध करने पर चाकू मार दिया। इसमें छात्रा बूरी तरीके से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लड़की की मां ने थाने आवेदन देकर बताया कि उसकी पुत्री कोचिंग से पढ़कर आ रही थी और उक्त मनचलों ने रास्ता घेरकर जबरदस्ती मोबाइल पर बात करने का दबाब बना रहा था। इसका उसकी पुत्री ने विरोध किया तो उनलोगों ने चाकू मारकर उसकी पुत्री को जख्मी कर दिया। आवेदन के माध्यम से रीगा प्रथम पंचायत के बिजु नगर के वार्ड एक निवासी दिनेश राय के पुत्र पप्पू कुमार सहित अन्य को आरोपित किया गया है। बताया है कि उक्त लड़के के द्वारा मोबाइल पर बात नही करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित लड़की के माता के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में एफआईआर कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें