फर्जी तरीके से उपस्थिति दर्ज करने वाले शिक्षक निलंबित
सीतामढ़ी में एक शिक्षक ज्ञानतोष कुमार को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर फर्जी उपस्थिति दर्ज करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जांच में पाया गया कि उन्होंने जानबूझकर अनुशासनहीनता की और विभिन्न तारीखों पर...

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में अनियमितता कर फर्जी तरीके से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने वाले एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई की गाज एलएम प्लस टू उच्च माध्यमिक स्कूल पुपरी के विशिष्ट शिक्षक ज्ञानतोष कुमार पर गिरी है। डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने शिक्षक श्री कुमार को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन किया है। उन्होंने कहा है कि जांच में यह मामला पकड़ा गया है कि शिक्षक श्री कुमार द्वारा जानबुझकर अवज्ञा, अनुशासनहीनता, विभागीय प्रावधान का उल्लंघन कर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर मंथली टीचर्स एटेंडेंस मॉड्यूल में 20 मई के अलावा विभिन्न तारीख को स्कूल इन व स्कूल आउट के समय अपलोड की सेल्फी फोटो फर्जी तरीके से दर्ज की गई है।
जांच में इसका खुलासा हुआ है। मामले में पुपरी बीईओ के रिपोर्ट के आलोक में माध्यमिक डीपीओ द्वारा शिक्षक श्री कुमार से स्पष्टीकरण व फोटोयुक्त दैनिक उपस्थिति पंजी की मांग की गई। जांच में अनियमितता पायी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।