Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीSwachhata Hi Seva Program Launched Under Swachh Bihar Mission

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ

बोखड़ा में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें जीविका दीदी, जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चे शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 18 Sep 2024 06:06 PM
share Share

बोखड़ा। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रमुख सुधीर कुमार साह एवं बीडीओ अब्दुल क्यूम ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बीडीओ ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में आए बदलाव एवं उपलब्धियों को उत्सव के रुप में मनाये जाने के लिए 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान में जीविका दीदी, जनप्रतिनिधी एवं स्कूली बच्चे आदि भाग लेंगे। पंचायतों को मॉडल बनाये जाने के लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों के बीच जाकर अपने टोला गांव को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बताया जाएगा की सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए। सुखा कचरा को नीला डस्टबीन में एवं गीला कचरा को हरा डस्टबीन में डाले। सामुदायिक स्थान पर साफ सफाई का कार्यक्रम होगा एवं स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रखंड व पंचायत स्तर पर किया जाएगा। मौके पर डॉ. नसीम अख्तर, बीसी सतीशचंद्र दूबे, टिंकू गुप्ता, राहुल कुमार और धर्मेंद्र कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुरु

मेजरगंज। प्रखंड कार्यालय सभा कक्ष में स्वछता ही सेवा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बीडीओ चंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसके तहत ‘स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के अगले कड़ी में प्रखण्ड परिसर में सभी कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अपना श्रमदान, पौधरोपण किया गया। साथ ही स्वछता की शपथ ली गई। इस अवसर पर सीओ विनीता पंचायती राज पदाधिकारी विशाल राव, सभी पंसस व मुखियागण शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें