Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीStudents of Middle School Belsand Conduct Awareness Rally on Cleanliness

मम्मी पापा भुल न जाना सफाई रखकर बीमारी भगाना

बेलसंड के मध्य विद्यालय के बच्चों ने शुक्रवार को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली, जिसमें नगर पंचायत के मुख्य पार्षद और विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने नेतृत्व किया। रैली में बच्चों ने नारे लगाकर लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 31 Aug 2024 12:17 AM
share Share

बेलसंड। मध्य विद्यालय बेलसंड के बच्चों ने शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली। रैली का नेतृत्व नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रणधीर कुमार, उपमुख्य पार्षद राधा देवी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने किया। स्वच्छता जागरूकता रैली में नारे लगाकर बच्चों ने लोगों को साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया। रैली में मम्मी पापा भुल न जाना, सफाई रख कर बीमारी भगाना, स्वच्छ बेलसंड साफ बेलसंड अपना बेलसंड, स्वच्छता अपनाएं बीमारी भगाएं, सार्वजनिक स्थलों पर थूके नहीं, कचरा रखने के लिए कचरा पात्र का करे उपयोग, रखे सफाई भगाए बीमारी आदि नारे लगाएं गए। जागरूकता रैली वार्ड संख्या सात स्थित स्कूल परिसर से कर रजिस्ट्री चौक, मस्जिद रोड, अस्पताल रोड, वार्ड संख्या तीन, वार्ड संख्या पांच होते हुए पुण: विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुआ। जागरूकता रैली के दौरान रामश्रेष्ठ साह, परशुराम मिश्र, धर्मेंद्र कुमार, सुरेश पासवान दिनेश पांडेय, दिनेश सहनी, अशोक पटेल आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें