सीमा सुरक्षा के साथ बेटी-रोटी के रिश्ते भी निभा रही एसएसबी: आईजी
बैरगनिया में एसएसबी के आईजी नैयर हसनैन खान ने इंडो-नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने हाल में हुई शराब तस्करों द्वारा जवानों पर हमले की घटना की निंदा की। खान ने कहा...
बैरगनिया। एसएसबी के आईजी नैयर हसनैन खान बुधवार को बैरगनिया इंडो-नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण कर अधिकारी और जवानों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पिछले दिनों इंडो-नेपाल बॉर्डर पूर्वी चंपारण के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर में बैरगनिया के दो एसएसबी जवानों के साथ शराब तस्करों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना को निंदनीय बताया और कहा कि इस मामले को पूर्वी चंपारण-सीतामढ़ी पुलिस देख रही है। एक सवाल पर आईजी खान ने कहा कि बॉर्डर पर तैनात जवान सीमा की सुरक्षा के साथ भारत-नेपाल के बेटी-रोटी के रिश्तों की कद्र करती है। घरेलू सामान लाने ले जाने वाले को कभी परेशान नहीं किया जाता, इससे कि दोनों देश के रिश्ते में कोई खटास आए। आईजी ने कहा कि बैरगनिया बॉर्डर काफी संवेदनशील है, यहां हथियार, सोना, चांदी, नगदी में लाखों लाख रुपये की लगातार बरामदगी हुई है। उन्होंने दोनों देश के नागरिकों से एसएसबी को सहयोग करने की अपील की। आईजी के साथ निरीक्षण में डीआईजी दीपक कुमार भी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।