विदेशी पक्षाी को मारने वाले पूर्वी चंपारण के दो धड़ाए
एसएसबी की 20वीं बटालियन ने पूर्वी चंपारण में दो लोगों को विदेशी पक्षियों का शिकार करते हुए पकड़ा। दोनों आरोपियों के पास 8 मृत पक्षी और एक एयर गन थी। इनमें से कुछ पक्षी विलुप्त होने की कगार पर हैं।...
बैरगनिया। एसएसबी 20 वी बटालियन के जवानों विदेशी पक्षियों का शिकार कर आठ पक्षी को मारने वाले पूर्वी चंपारण के दो लोगों को एक एयर गन, 27 एयर पैलेट सहित एक बाइक को जब्त किया है। जिसे कागजी कार्रवाई के बाद स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया है। शिकारी युवक की पहचान पूर्वी चम्पारण जिले के ढाका थाना अंतर्गत चंदनवारा गांव निवासी वकील अहमद के पुत्र शहबाज खान -29 तथा मुजिबुर रहमान के पुत्र सैफ अली-16 के रूप में हुई है। बैरगनिया तथा पूर्वी चम्पारण को जोड़ने वाली लालबकेया नदी तट से भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 20वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर पक्षियों के दो शिकारियों को रंगे हाथ दबोचा है। उनके पास 8 मृत पक्षी भी बरामद हुई है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि लालबकेया नदी तट से पक्षियों का शिकार की सूचना पर कार्रवाई हुई है। इनके द्वारा शिकार किए गए 8 पक्षियों में विलुप्त हो रहे ब्लैक नैक्ड ओरियल 4, रेड थ्रोट बारबेट 1 लिनिएटेड वारबेट 1 शामिल है। वहीं दो की पहचान नहीं हो पायी है। दोनों शिकारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जागरूकता का भी नहीं हो रहा असर
थानेदार ने बताया कि पक्षियों के चहचहाहट के लिए सरकार तथा स्वयं सेवी संस्थाएं लगातार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इन्हें बचाने पर लगी है, इसके बाबजूद प्रति वर्ष पक्षियों के संख्या में लगातार कमी होने के साथ कुछ पक्षियों को विलुप्त होने की खबरें आती रहती है। लोगों में जागरूकता बढ़ाने व पक्षियों को संरक्षित करने के लिए विज्ञापन प्रकाशित हो रहें हैं, परंतु हमारे समाज में अभी भी पक्षियों के शिकार किए जाने की घटना होती रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।