आधार मिसमैच व ओटीपी नहीं आने से 21 शिक्षक काउंसिलिंग से वंचित
सीतामढ़ी में शुक्रवार को सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसिलिंग जारी रही। 250 में 225 शिक्षकों ने भाग लिया। 21 शिक्षकों का आधार नंबर मैच नहीं हुआ और मोबाइल पर ओटीपी नहीं आया। चार शिक्षक अनुपस्थित...
सीतामढ़ी। जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) पर शुक्रवार को सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसिलिंग जारी रही। निर्धारित स्लॉट 250 में 225 शिक्षकों ने काउंसिलिंग में भाग लिया। जबकि काउंसिलिंग के लिए आये 21 शिक्षकों का उनके आधार नंबर से मैच नहीं करने तथा मोबाइल पर ओटीपी नहीं आने के कारण काउंसिलिंग नहीं हो पाया। वही चार शिक्षक काउंसिलिंग प्रक्रिया में अनुपस्थित रहे। निर्धारित स्लॉट में कक्षा एक से पांच के सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक शामिल थे। काउंसिलिंग में भाग लेने वाले शिक्षकों के बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर सक्षमता परीक्षा के समय अपलोड किए गये सभी प्रमाण पत्रों का उनके मूल प्रमाण पत्रों से सत्यापन किया गया। साथ ही वेब कैम से उनके फोटो का सत्यापन के साथ ही शिक्षकों के आधार नंबर से सत्यापन किया गया। वहीं ऑनलाइन बायोमेट्रिक उपस्थिति लिया गया। पांच काउंटरों पर आयोजित काउंसिलिंग में प्रत्येक काउंटर पर 50-50 शिक्षक स्लॉटवार निर्धारित किए गये थे। डीईओ प्रमोद कुमार साहु के नेतृत्व में आयोजित काउंसिलिंग प्रक्रिया का मॉनिटरिंग डीपीओ रिशु राज सिंह व डीपीओ आयुष कुमार कर रहे थे। वहीं टकनीकी विशेषज्ञों समेत प्रसून्न कुमार, बीईपी के एआरपी सह जिला जेंडर को-ऑडिनेटर त्रिभुवन कुमार, एपीओ भरत भूषण, जिला समावेशी शिक्षा समन्वयक आलोक रंजन आदि कर्मी काउंटरों पर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।