वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज
सीतामढ़ी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक ने नई योजनाओं के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया। बेलसंड शाखा में 123 नए खाते खोले गए। बैंक ने धनलक्ष्मी पूजा स्पेशल योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं...
सीतामढ़ी। दी सीतामढ़ी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक कई प्रकार की नई योजना लॉन्च की है। जिसको लेकर जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं की ओर से क्षेत्र में जागरूकता शिविर लगाई जा रही है। दी सीतामढ़ी को ऑपरेटिव बैंक बेलसंड शाखा की ओर से कंसार पंचायत में जागरूकता सह नया ग्राहक बनाने के लिए शिविर लगाई गई। शाखा प्रबंधक विशाल कुमार के अध्यक्षता में आयोजित शिविर में बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना की जानकारी दी गई। शाखा प्रबंधक ने बताया कि क्षेत्र में शिविर लगाकर अब तक 123 लोगों का नया खाता खोला गया है। उन्होंने ग्राहकों को धनलक्ष्मी पूजा स्पेशल योजना के विषय में जानकारी दी। जिसके तहत मात्र 399 दिनों के मियादी जमा पर 7.25 फीसदी की आकर्षक ब्याज की सुविधा दी जा रही है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दी जा रही है। बताया कि यह सुविधा 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी। शिविर में बताया कि बैंक डिजिटल बैंकिंग के तहत आरटीजीएस, निफ्ट, क्यूआर कोड, रुपए डेबिट, केसीसी कार्ड आदि की सुविधा उपलब्ध करा रही है। किसानों को मात्र सात प्रतिशत की ब्याज दर पर किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जा रही है। वर्तमान में किसानों को तीन लाख तक केसीसी ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि पीएम सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम दुर्घटना बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना सहित अन्य योजनाओं से होने वाले लाभ की चर्चा किया। शिविर में पैक्स अध्यक्ष खालिद आवेदीन, कार्यपालक सहायक सहकारिता अमित आनंद, पप्पू कुमार, लाल बाबू बैठा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।