Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीSitaMadh Marathon 2024 Over 500 Participants Promote Healthy Lifestyle on Teacher s Day

सीतामढ़ी मैराथन मे प्रतिभागियों ने लगायी दौड़

सीतामढ़ी में शिक्षक दिवस पर आयोजित मैराथन 2024 में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह आयोजन स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। प्रतियोगिता के दौरान तेज धूप के कारण कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 6 Sep 2024 12:52 AM
share Share

सीतामढ़ी। शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के एक निजी संस्थान की ओर से सीतामढ़ी मैराथन 2024 का आयोजन किया गया। इसमें 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दौड़ लगाई गयी। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूकता फैलाई। पिरामल फाउंडेशन की टीम ने फाईलेरिया, एनीमिया, बाल विवाह, घर पर प्रसव और ड्रॉप आउट फ्री पंचायत जैसे मुद्दों पर जानकारी दी और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस मैराथन में 42 किमी (फुल मैराथन), 21 किमी (हाफ मैराथन), 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी की दौड़ शामिल थीं। सभी प्रतिभागियों ने अपनी श्रेणी में दौड़ पूरी की और पदक प्राप्त किए। विजेताओं को 1 लाख रुपये तक की राशि प्रदान की गई।

इस आयोजन के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी सशस्त्र सीमा बल ने निभाई। यातायात व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस द्वारा और स्वास्थ्य सुविधा सदर अस्पताल, सीतामढ़ी ने चिकित्सा सहायता प्रदान की। सीतामढ़ी मैराथन 2024 ने शहर में स्वस्थ जीवनशैली और सामुदायिक एकता का एक नया संदेश दिया। इस आयोजन के लिए सीतामढ़ी के नागरिकों और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया ।

मैराथन के दौरान दर्जनों प्रतिभागी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में अफरा तफरी

शहर में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित एक निजी कार्यक्रमके अंतर्गत मैराथन प्रतियोगिता के दौरान तेज धूप एवं गर्मी के कारण अचानक दर्जनों प्रतिभागीयो का तबीयत खराब हो गयी। जिसे शहर स्थित सदर अस्पताल में भर्तीकराया गया। जिससे थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई। घटना के सूचना मिलते ही अस्पताल में डॉक्टरों की टीम मुस्तैदी के साथ इलाज किया। दो दर्जन से भी अधिक प्रतिभागी की तबीयत अचानक खराब हो गयी। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डाक्टरों की टीम ने इन्हें तत्काल भर्ती कर उचित इलाज एवं दवा चलाया जिसके बाद राहत होने पर कुछ लोगों को घर भेज दिया गया वहीं कुछ लोग अभी भी इलाजरत है। इस दौरान डा. अमरनाथ यादव, डा. शाहिद परवेज, नर्सिंग ऑफिसर ज्योति कुमारी, गुड़िया कुमारी, रानी, प्रियंका व अन्य के द्वारा इलाज में अहम भूमिका का निर्वहन किया गया। इस दौरान कई मरीज डुमरा पीएससी में ही इलाज करवा कर घर वापस चले गए वहीं जिनकी स्थिति नाजुक थी उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें