Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीShooting Incident in Rewa Amod Kumar Attacked by Liquor Traders Family in Fear

केस मैनेज करने को लेकर किया मारपीट, नकद सहित मोबाइल छीना

रीवा के चैनपुरा गांव में 16 सितंबर को अमोद कुमार को गोली मार दी गई थी। आरोपियों ने आमोद पर आरोप लगाया कि उसने उनके शराब के धंधे में बाधा डाली है। एक सप्ताह बाद, अपराधियों ने अमोद को फिर से घेर कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 26 Sep 2024 12:17 AM
share Share

रीगा। बीते 16 सितंबर के रात पुनौरा थाना क्षेत्र के गिरमिसानी गांव निवासी अमोद कुमार को रीगा थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के समीप गोली मार दी गई थी। जिस घटना में आमोद बुरी तरह घायल हो गया। उपरोक्त घटना में भवदेपुर निवासी राजा कुमार, विक्रम कुमार उर्फ विक्की कुमार एवं कपरौल गांव निवासी श्याम कुमार को आरोपित जख्मी के दिये गए बयान के आधार पर किया गया था। अमोद कुमार ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि तीनों शराब का धंदेबाज है। मुझे गोली मारते वक्त बोला था कि तुम मेरे कारोबार में बाधा उत्पन्न करके 6 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा दिया है। आमोद कुमार के दिए गए बयान पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इधर घटना के एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि उपरोक्त अपराधियों ने आमोद राय को दुबारा घेर कर मुकदमा सुलह करने की धमकी देते हुए मारपीट कर नगद रुपये एवं मोबाइल छीन लिया वही कहा कि इस बार तुम नहीं बचेगा। आमोद राय ने इसकी सूचना थाना को देते हुए शिकायत दर्ज कराई है जिसमें लिखा है कि अपने दोस्त संतोष कुमार के साथ रास्ते से जा रहा था। रास्ते में विक्की कुमार, राजा कुमार एवं करण कुमार तीनों के पिता राजन गुप्ता ग्राम भवदेपुर निवासी ने घेर लिया। मेरा दो मोबाइल एवं 1500 रूपए छीन लिया और मारपीट कर जख्मी कर दिया और कहा है कि मुकदमा मैनेज करो, नहीं तो इस बार बचने नहीं देंगे। अपराधियों के हौसले से आमोद राय का पूरा परिवार दहशत में है।

मां के सामने बेटे को गोली मार उतारा मौत के घाट,बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर

ज्ञात हो कि इसी चैनपुरा गांव में बीते शुक्रवार को मां के समक्ष उसके 14 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की हत्या गोली मारकर कर दी गई है। 6 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक उस घटना में शामिल अपराधी पुलिस के पहुंच से बाहर है। अपराधियों के इस प्रकार के कारनामो से इलाके के लोगो मे भय व्याप्त है। जबकि अपराधी खुलेआम एक के बाद एक घटना को अंजाम देने में लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें