आयुष्मान कार्ड बनवाने में जनप्रतिनिधियों का विशेष योगदान
रून्नीसैदपुर में प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयुष्मान कार्ड बनवाने में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सुनील कुमार ने की और मुख्य अतिथि...
रून्नीसैदपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में जनप्रतिनिधि, स्थानीय पदाधिकारी व कर्मी की बैठक हुई। जिसमें आयुष्मान कार्ड बनवाने में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सुनील कुमार ने किया। मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि एसडीओ संजीव कुमार को मुखिया संघ के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। प्रखंड स्तरीय स्थानीय प्रशासन के द्वारा लगभग 185 कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिसमें मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, पंचायत रोजगार सेवक, मनरेगाकर्मी, आंगनवाड़ी सेविका, विकास मित्र, जनवितरण प्रणाली विक्रेता, पंचायत सचिव आदि शामिल है। स्थानीय विधायक पंजक कुमार मिश्रा, एसडीओ सदर संजीब कुमार ने अथरी मुखिया आलोक कुमार, महिन्द्वारा मुखिया पूनम देवी, थुम्मा मुखिया रीना देवी, गंगवारा बुजुर्ग पंचायत मुखिया सजी अहमद, रून्नीसैदपुर मध्य मुखिया रेयाज खां, धनुषी मुखिया दिलीप पासवान, बलुआ मुखिया नवीन कुमार यादव, मोरसण्ड पंचायत के गेघट की आंगनवाड़ी सेविका नन्दा वर्मा समेत अन्य को सम्मानित किया। मौके पर पीओ मनरेगा रणजीत ठाकुर, जेई राम मनोहर कुमार, राजीव सिंह, पंचायत सचिव चन्दन सिंह, आईटी मैनेजर निरंजन कुमार सहित कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।