शराब तस्करों ने दो एसएसबी जवान को जमकर की मारपीट, वीडियो वायरल
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर शराब तस्करों की बढ़ती गतिविधियों के बीच, बैरगनिया में दो एसएसबी जवानों पर तस्करों ने हमला किया। ये जवान शराब की खेप पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जबकि...
बैरगनिया। इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में शराब तस्करों की जबरदस्ती बढ़ती जा रही है। तस्कर के एक सुसंगठित गिरोह द्वारा बैरगनिया के दो एसएसबी जवानों को शराब की खेप पकड़ने पर बुरी तरह पिटाई की गयी। साथ ही पूरे मामले का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन भारतीय व नेपाली तस्करों के विरुद्ध एफआईआर किया है। मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के रौतहट जिले से लगने वाली पूर्वी चंपारण के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बंजरहा के पास से बाइक पर शराब की खेप भारतीय क्षेत्र में ले जाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बॉर्डर पर सादे लिवास में तैनात बैरगनिया के दो एसएसबी जवानों ने शराब व तस्कर को पकड़ने की कोशिश की। उन्हें घेर लिया। इतने में तस्करों के अन्य थाी पहुंच गए। इसके बाद दोनों जवानों को जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ। घटना दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन की बतायी जा रही है। इस घटना के बाबत असिस्टेंट कमांडेंट सी समन्वयक, कुंडवा चैनपुर के लिखित आवेदन पर पुलिस ने तीन भारतीय व तीन नेपाली शराब तस्कर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है। वायरल वीडियो में एसएसबी जवान की पिटाई के साथ शराब लदे बाइक के गिरने की स्थिति में कई लोग उक्त बाइक को खड़ा कर शराब की खेप को गंतव्य तक ले गए है। मालूम हो कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसएसबी हरकत में आकर एफआईआर दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।