Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीRevitalization of Ruined Roads in Runnisaidpur Major Initiatives Announced

जर्जर ग्रामीण सड़कों का होगा जीर्णोद्धार: विधायक

रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास किया जा रहा है। विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि करोड़ों की लागत से एक दर्जन से अधिक सड़कों का निर्माण होगा। ओलिपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 9 Sep 2024 12:18 AM
share Share

सीतामढ़ी। रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र की जर्जर ग्रामीण सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए लगातार शिलान्यास किया जा रहा है। करोड़ों की लागत से बनने वाली करीब एक दर्जन सड़कों का शिलान्यास कर दिया गया है। यह आगे भी जारी रहेगा। य ेबातें रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने कही। बताया कि ओलिपुर से ताहिरपुर, एनएच 77 से काहीटोला तक और ब्रह्मस्थान से हनुमान मंदिर कोरलहिया तक सड़क बनेगी। 99.04 लाख से रुन्नीसैदपुर से मझौलिया, 199.32 लाख से धोबहां से रुपौली व 77.35 लाख ा से माधोपुर सुल्तानपुर से ठाहर पथ तक सड़क बनेगी। अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष प्रह्लाद महतो ने की। मौके पर सरपंच प्रह्लाद कुमार, मुखिया रेयाज खां, नंद किशोर पूर्वे, चुल्हाई राम, दिनेश साह, मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश कुमार, सर्वेश कुमार, आनंद मिश्रा, अजय झा, विजय शेखर शर्मा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें