कोलकाता कांड के विरोध में नगर में निकाली प्रतिकार मार्च
शिवहर नगर में कोलकाता के मेडिकल कॉलेज कि प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में प्रतिकार मार्च और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। नगर परिषद के सभापति के नेतृत्व में लोगों ने दोषियों को फांसी देने...
शिवहर। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज कि प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य घटना एवं हत्या के विरोध में बुधवार को शिवहर नगर में प्रतिकार मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शिवहर नगर परिषद के सभापति राजन नंदन सिंह के नेतृत्व में विभिन्न वर्ग के लोगों ने शिवहर नगर के बिषहर स्थान से लेकर जिरोमाइल चौक तक प्रतिकार मार्च निकालकर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक को इंसाफ एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रतिकार मार्च नगर के मुख्य मार्ग होते हुए जीरो माइल चौक तक गया। मार्च में शामिल लोग दोषियों को फांसी देने एवं इस तरह की घटना पर रोक के लिए कठोर कदम उठाने की मांग कर रहे थे। नगर के जीरोमाईल चौक पर मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया एवं उसे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर नगर परिषद की सभापति ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर रोक के लिए सरकार को कठोर कदम उठाने की जरूरत है। लोगों को भी इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आगे आने की जरूरत है। विरोध मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।