Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolio Campaign Task Force Meeting Held in Belsand

सेविका व आशा को पोलियो दल में लगाने का निर्देश

बेलसंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। डॉ. हेमंत कुमार की अध्यक्षता में 22 से 26 सितंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए चर्चा की गई। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 11 Sep 2024 12:14 AM
share Share
Follow Us on

बेलसंड। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसंड के वार्ता कक्ष में पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेमंत कुमार ने किया। बताया कि यह अभियान ढ़ाई वर्ष बाद हो रहा है। इस अभियान को चैलेंज के रूप में सफल बनाना है। बैठक में आगामी 22 सितंबर से 26 सितंबर तक चलने वाली पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया। सीओ सह बीडीओ अशोक कुमार ने पोलियो टीम में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व आशा कार्यकर्ताओ से ही कार्य कराने का दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर डॉ. सुजीत प्रसाद राय, डब्लूएचओ मॉनिटर अमीत कुमार, महिला पर्यवेक्षिका डॉ. सपना रानी व उषा कुमारी, बीएचएम मनोज कुमार, बीसीएम प्रभात रंजन आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें