Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Seize 585 Liters of Nepali Saufi Liquor One Arrested in Mushahari

परसौनी में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया बरामद

परसौनी में पुलिस ने मुशहरी गांव के सरेह में छापेमारी कर 1950 पीस यानी 585 लीटर नेपाली देसी सौफी शराब के साथ एक धंधेबाज लव पासवान को गिरफ्तार किया। कई अन्य धंधेबाज मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 4 Oct 2024 12:27 AM
share Share
Follow Us on

परसौनी। पुलिस टीम ने मुशहरी गांव के सरेह में गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को घेराबंदी कर भारी मात्रा में नेपाली देसी सौफी शराब के साथ-साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शराब खरीदने पहुंचे कई धंधेबाज के बाइक को भी जब्त कर लिया है। छापेमारी में पुलिस ने 1950 पीस यानी 585 लीटर शराब जब्त किया है। परसौनी में इतनी भारी मात्रा में शराब की बरामदी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप उतर रही है। इसपर पुलिस टीम के साथ मुशहरी गांव के सरेह में घेराबंदी कर छापेमारी की। इसमें पुलिस को देखर करीब आधा दर्जन धंधेबाज भागने में सफल रहा। वहीं मौके से पुलिस ने एक धंधेबाज को दबोच लिया गया। साथ ही तीन बाइक को जब्त कर लिया। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान मुशहरी गांव निवासी लव पासवान के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले के छानबीन में लव पासवान सहित कई शराब धंधेबाज के मामले में संलिप्त उजागर हुई है। कहा कि मामले में गिरफ्तार लव पासवान सहित मुशहरी के अवधेश पासवान, राजू पासवान और रीगा मोड़ चौक के राजा पासवान, गौरव कुमार, गोविंद कुमार, गोलू कुमार, धमौरा गांव के अवधेश राय, अण्डहरा गांव के मुरारी पासवान और नीलामी गांव के मो. आलम पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जारी है। वहीं लव को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें