Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Seize 211 60 kg of Cannabis in Bajpatti Two Arrested

बाजपट्टी में 2.11 क्विंटल गांजा के साथ दो गिरफ्तार

बाजपट्टी में स्थानीय पुलिस ने तीन स्थानों पर छापेमारी कर 211.60 किलोग्राम गांजा जब्त किया। इस दौरान एक कार और दो मोबाइल भी बरामद हुए। एक सप्ताह में दूसरी बार इतनी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 13 Sep 2024 12:58 AM
share Share
Follow Us on

बाजपट्टी। स्थानीय पुलिस ने बुधवार को तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कुल 211.60 किलोग्राम (2.11 क्विंटल) गांजा जब्त किया है। साथ ही एक कार, दो मोबाइल के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। बाजपट्टी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार इतनी बड़ी मात्रा में गांजा की बरामदगी है। विदित हो कि पिछले ही बुधवार को ही मुरौल गांव के अवधेश भगत के घर से 127 किलोग्राम से अधिक मात्रा में गांजा बरामद हुई थी। थाना परिसर में आयोजित पीसी में इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया कि बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आलोक में हसनपुर बड़हरवा चौक पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक पटना नंबर की कार से 38 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। वही कार के चालक भासेपुर गांव के वार्ड-2 निवासी श्रीराम उदित शर्मा के पुत्र मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी दौरान ही उस स्थान से सटे पूरब पहाड़पुर मुरौल गांव के धर्मेंद्र कुमार के चाय नाश्ते की दुकान से साढ़े चार किलोग्राम गांजा बरामद की गई। दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ व सूचना के आधार पर देर शाम पटदौरा निवासी अवधेश राय के भूसा घर से 169.100 किलोग्राम गांजा मिली। लेकिन धंधेबाज मौके से फरार हो गया।

शराब की थी पहले सूचना:

डीएसपी ने बताया कि अवधेश राय के यहां पहले शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की। लेकिन वहां से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। डीएसपी ने बताया कि इस पूरे मामले में कुल छह आरोपियों के खिलाफ थाना में तीन अलग-अलग एफआईआर (कांड संख्या-250/24,251/24,252/24) कराई गई है। पूछताछ के आधार पर इस धंधे में शामिल अन्य की शिनाख्त व सत्यापन किया जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि शेष चार आरोपी सहित इस अवैध धंधे में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि इन्हें पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जाएगी। छापेमारी दल में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सरोज कुमार,एसआई प्रमोद कुमार, रविरंजन कुमार, उपेंद्र प्रसाद, सोनालाल कुमार, एएसआई पंकज कुमार सहित सशत्र बल शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें