Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Seize 19 Kg of Marijuana Arrest Two Traffickers in Sonbarsa

19 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

सोनबरसा में पुलिस ने छापेमारी कर 19 किलो 4 सौ ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर रामजी महतो और राम नाथ राम हैं। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि गांजा प्लास्टिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 10 Oct 2024 12:12 AM
share Share
Follow Us on

सोनबरसा। गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्कर को धर दबोचने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के जयनगर गांव निवासी उधो महतो के पुत्र रामजी महतो व लखन राम के पुत्र राम नाथ राम के रूप में की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि तस्कर अपने घर में प्लास्टिक के बैंग में गांजा रखें हुआ था। बैग की तलाशी ली गई तो 19 किलो 4 सौ ग्राम गांजा पाया गया। गांजा को जब्त करते हुए दोनों तस्कर की विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें