वाहन जांच में पुलिस ने 15 वाहनों से जुर्माना वसूले
नानपुर में पुलिस ने वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की, जिसमें 15 वाहनों से जुर्माना वसूला गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना हेमलेट और सीट बेल्ट के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा, पुलिस ने 22 बोतल...
नानपुर। अपराधियों पर नियंत्रण और मनमानी तरीके से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस ने सोमवार को वाहनों की जांच की। इसमें 15 वाहनों से जुर्माना राशि की वसूली की गई। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर नानपुर रुन्नीसैदपुर स्टेट हाईवे के दो जगह पर वाहनों की जांच की है। इसमें बिना हेमलेट वाले वाहन चालक और बगैर सीट बेल्ट लगाकर वहां चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इधर, दूसरी ओर पुलिस की 112 टीम ने बहेरा जाहिदपुर गांव से 22 बोतल विदेशी शराब और हीरो कंपनी की दो बाइक को सोमवार को जब्त किया। वहीं गृहस्वामी लल्लू मुखिया भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पीएसआई धनंजय कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इसमें विदेशी शराब जब्त की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।