Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीPolice Conducts Extensive Raid in District Jail No Suspicious Items Found

जेल में दो घंटे तक छापा, नही मिला संदिग्ध सामान

सीतामढ़ी में पुलिस ने मंडल कारा में छापेमारी की। डीएम रिची पांडेय और एसपी मनोज कुमारी तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने दो घंटे तक सभी वार्डों की तलाशी ली। हालांकि, किसी प्रकार का संदिग्ध सामान बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 19 Sep 2024 06:39 PM
share Share

सीतामढ़ी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बुधवार की सुबह करीब 09 बजे जिला व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से मंडल कारा में छापेमारी की। डीएम रिची पांडेय और एसपी मनोज कुमारी तिवारी के नेतृत्व में पहुंची कई थानों की पुलिस ने कारा में सघन छापेमारी अभियान चलाया। हालांकि, दो घंटे तक चली इस छापेमारी अभियान में जिला व पुलिस प्रशासन के हाथ कोई संदिग्ध सामान नही लगा। इस दौरान भारी संख्या में कारा के वार्डों को खंगालने पहुंचे पुलिस कर्मियों को देखकर कैदियों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस जवानों ने लगभग 02 घंटे तक चले छापामारी के दौरान ने जेल के सभी वार्ड, सेल, रसोईघर, अस्पताल सहित सभी वार्डों की तलाशी ली। इसके अलावा जेल वार्ड के बाहरी परिसर में भी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ। मंडल कारा में छापामारी के दौरान अधिकारियों के द्वारा सभी वार्ड एवं सेल की गहनतापूर्वक नियमानुसार जांच की गई। इसके अतिरिक्त जेल का निरीक्षण भी किया गया और कैदियों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की जांच भी की गई। छापेमारी में डीएम और एसपी के अलावा सदर एसडीओ संजीव कुमार, सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा, नगर सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, नगर थानेदार इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह, डुमरा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार के अलावा कई थानों की पुलिस शामिल थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें