Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीPolice Complaint Filed Against Panchayat Head and Others for Misconduct

सीओ ने महुआवा के जविप्र विक्रेता पर करायी प्राथमिकी

बथनाहा में अंचलाधिकारी अमरदीप कुमार ने महुआवा पंचायत के सरपंच और तीन अन्य पर कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज, कागजात फाड़ने और एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष धनंजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 22 Oct 2024 12:51 AM
share Share

बथनाहा। अंचलाधिकारी अमरदीप कुमार ने स्थानीय थाना में सोमवार को महुआवा पंचायत के सरपंच व जविप्र विक्रेता समेत चार लोगों पर सीओ कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज करने, कागजात फाड़ने और एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। सीओ ने अपने आवेदन में बताया है कि सोमवार की दोपहर कार्यालय में राजस्व संबंधित कार्य करने के दौरान महुआवा पंचायत के सरपंच प्रेमचंद्र, सुनिल सिंह, राजीव कुमार साह एवं स्थानीय जविप्र विक्रेता अवधेश राम अस्पताल से संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श के लिए पहुंचे। बातचीत के दौरान अवधेश राम गाली-गलौज करने लगा और तुम-तराम करते हुए अभद्र व्यवहार किया। सरकारी कार्यों में बाधा डाला और सरकारी कागजातों को भी फाड़ दिया। डीलर ने जाते-जाते एससी-एसटी केस करने की धमकी दी। थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें