Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Arrest Two Smugglers with Liquor in Pupri Three Bikes Seized

शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त

पुपरी मद्य निषेध पुलिस ने सुरसंड सकरी मोड़ और रसलपुर बाजार पर जांच के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 60 बोतल अंग्रेजी और 120 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। तस्करों की पहचान मो फैज और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 16 Oct 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on

पुपरी। पुपरी मद्य निषेध थाना पुलिस ने सुरसंड सकरी मोड़ व रसलपुर बाजार पर जांच के दौरान शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि शराब लदे तीन बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने तलासी के दौरान बाइक से 60 बोतल अंग्रेजी शराब व 120 बोतल नेपाली शराब बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान डुमरा के तलखापुर निवासी मो जलालुद्दीन खान के पुत्र मो फैज व उत्तरप्रदेश के राम सिंह के पुत्र अनुज कुमार के रूप में किया गया है। इस सम्बंध में एस आई मणिकांत कुमार के द्वारा थाने में गिरफ्तार तस्कर मो फैज खान व अनुज कुमार के विरुद्ध एफआईआर की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि पुपरी क्षेत्र के तस्करों के द्वारा दूसरे प्रदेश के युवकों को शराब कारोबार करने के लिए मासिक मजदूरी पर लेकर रखा है। ताकि अपरिचित लोग आसानी से शराब लेकर आवाजाही कर सकें। इसी क्रम में उत्तरप्रदेश का युवक अनुज कुमार शराब की तस्करी में पकड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें