Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Arrest Two Smugglers with 93 Bottles of Nepali Liquor in Sonbarsa

शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सोनबरसा में शनिवार रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फुलकाहा मोड़ से दो तस्करों को पकड़ा। तस्करों के पास से 93 बोतल नेपाली शराब मिली। पकड़े गए तस्कर चोरी की बाइक का उपयोग कर रहे थे। दोनों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 14 Oct 2024 12:29 AM
share Share
Follow Us on

सोनबरसा। गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात भुतही थाना पुलिस ने फुलकाहा मोड़ से एक बाइक सवार दो तस्कर को नेपाली देशी शराब के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के मड़पा निवासी मो इदरीश खान के पुत्र अनबारुल खान एवं हकीम खान के पुत्र मो.कयामुद्दीन खान के रूप में हुई है। तस्कर अपने हीरो ग्लैमर बाइक के डिक्की और सीट पर एक बैग में 93 बोतल नेपाली गौरव शराब बरामद किया गया। तस्कर से बाइक के कागजात मांगने पर बताया कि चोरी के बाइक हैं, इसका उपयोग शराब कारोबार में करते हैं। शराब व बाइक को जब्त करते हुए दोनों तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें