Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Arrest Two Motorcycle Thieves in Sonbarsa Minor Beaten for Theft in Sitamarhi

बाइक चोरी के आरोप में दो नेपाली युवक गिरफ्तार

सोनबरसा में पुलिस ने सहोरबा बाजार के पास दो बाइकों के साथ बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों की पहचान राम पुकार महतो और शंकर साह के रूप में हुई। वहीं, सीतामढ़ी में ग्रामीणों ने एक नाबालिग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 21 Oct 2024 12:08 AM
share Share
Follow Us on

सोनबरसा। स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार की शाम थानाक्षेत्र के सहोरबा बाजार के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइकों के साथ दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों की पहचान सीमावर्ती नेपाल के सर्लाही जिला मंलगवा थाना क्षेत्र के फारी परसा गांव निवासी राम देव महतो के पुत्र राम पुकार महतो व खोभारी साह के पुत्र शंकर साह के रूप में की गई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि अनि अनु भारती, योगेन्द्र प्रसाद व सशस्त्रों बलों ने वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था। इस दौरान दो युवक दो बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। जिसे रोककर गाड़ी का सेल लेटर मांगा गया जो कि उनके पास नहीं था। परंतु उपलब्ध ऑनर बुक की जांच की गई तो इस गाड़ी का नंबर से चेसिस का मिलान में अंतर आया। दोनों के विरुद्ध बाइक चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बाइक चोरी के आरोप में नाबालिग को पीटा: सीतामढ़ी। नगर के मोहनपुर बाजार में बाइक चोरी करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने एक नाबालिग की जमकर पिटायी कर दी। बाद में उसे नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में इलाज कराकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें