Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPankaj Mishra Inaugurates 10 5 km Road for Rural Development in Nanpur

10.5 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास, मिलेगी सुविधा

नानपुर के विधायक पंकज मिश्रा ने रविवार को 10.5 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास किया। ये सड़कें नानपुर और रुन्नीसैदपुर प्रखंड के लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं। विधायक ने बताया कि राज्य में चौतरफा विकास हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 10 Sep 2024 12:21 AM
share Share
Follow Us on

नानपुर। विधायक पंकज मिश्रा ने रविवार को 10.5 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास किया। ये दोनों सड़के नानपुर और रुन्नीसैदपुर प्रखंड के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है। ये सड़क गौरा होते हुए मोहनी से बतरा और बहुरार होते हुए मोहनी से रुन्नीसैदपुर के माणिकचौक तक जाएगी। दोनों सड़क की कुल लंबाई साढ़े दस किमी है। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार राज्य में चौतरफा विकास कर रही है। हर एक छोटी बड़ी सड़कों को युद्ध स्तर पर बनाने के कार्य हो रहा हैं। ग्रामीण इलाके में 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो, उसके प्रबंध किए जा रहे हैं। मौके पर जदयू महासचिव पुष्पा देवी, सफदर रब्बानी, पूर्व मुखिया हेमंत कुमार, अभय कुमार मुन्ना, संजीव कुमार, विनय कुमार, सुरेंद्र कुमार धोनी, सोहन कुमार, श्रवण चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें