Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीOnline Sundarkand Recitation at Janaki Birthplace A Spiritual Initiative

वामा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन दर्शन शुरू

सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर में स्वामी रसराज जी महाराज द्वारा ऑनलाइन सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी और अन्य प्रमुख लोगों ने किया। वामा ऐप के माध्यम से भक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 22 Oct 2024 01:03 AM
share Share

सीतामढ़ी। जगत जननी माता जानकी की जन्म स्थली पुनौरा धाम मंदिर परिसर में सोमवार को सीता प्रेक्षागृह में ऑनलाइन सुंदरकांड का पाठ स्वामी रसराज जी महाराज द्वारा की गई। उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी, महंत कौशल किशोर दास, महंत डॉ. शुकदेव दास व विधायक मिथिलेश कुमार ने किया। पुनौरा धाम जानकी जन्म भूमि मंदिर न्यास ट्रस्ट एवं वामा (वर्चुअल एस्ट्रोलॉजी मंदिर ऐप) के तत्वावधान में भक्ति सम्राट रसराज जी द्वारा जानकी मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसमें सुंदरकांड के साथ अनेक भजनों की प्रस्तुति दी गई। जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम के विकास और व्यापक प्रचार प्रसार के लिए विश्व स्तर पर ऑनलाइन संकल्प, पूजन, लाइव दर्शन आदि पूजन कार्य कराने के पहल में सर्वप्रथम सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। वामा ऐप के अनुसार कोई भी व्यक्ति देश विदेश से ऑनलाइन दर्शन, पूजन, लाइव पुनौरा धाम जानकी जन्मभूमि मंदिर में कर सकता है। वामा ऐप के संस्थापक आचार्य देव ने बताया कि यूट्यूब में सुंदरकांड का पाठ देखा जा सकता है। कार्यक्रम में मंदिर न्यास ट्रस्ट के सह सचिव प्रो. उमेश चंद्र झा, कोषाध्यक्ष मनमोहन कौशिक, सदस्य रघुनाथ प्रसाद व श्रवण कुमार, मंदिर के उत्तराधिकारी राम कुमार, नगर निगम के डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार, जेडीयू नेता विमल शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, महंत राम उदार दास, सुशील कुमार सचिव, राजीव कुमार काजू सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें