हाई कोर्ट के जज का ड्राइवर बताकर रुपए, मोबाइल व बाइक ठगा
पुपरी में एक नर्स और उसके सहयोगी ने पटना हाई कोर्ट के जज का ड्राइवर बताकर राधा कृष्ण से ठगी की। राधा कृष्ण ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें नर्स सरिता कुमारी और मनोज मंडल को आरोपी बनाया गया है।...
पुपरी। पटना हाई कोर्ट के जज का ड्राइवर बताकर नर्स के माध्यम से नालंदा जिला अंतर्गत चंडी थाना के डमडोल बीघा निवासी राधा कृष्ण का रुपए, मोबाइल व बाइक ठगी कर ली गई है। इस घटना को लेकर राधा कृष्ण ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। इसमें नालंदा के महानन्दपुर निवासी वर्तमान पीएचसी पुपरी में कार्यरत नर्स कृष्णा महतो की पुत्री सरिता कुमारी व चोरौत गांव के मकसूदन मंडल के पुत्र मनोज मंडल को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुपरी पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में राधा कृष्ण ने बताया है कि उसके गांव से कुछ दूर नर्स सरिता कुमारी का घर है। उसे पिछले छह माह से बहन के रूप में जानते हैं। उसने चोरौत के मनोज मंडल का मोबाइल नम्बर बात करने के लिए दिया। मनोज मंडल ने उसे पटना में बाइक से बुलाया। मनोज मंडल ने राधा कृष्ण को बताया कि वह दिल्ली पुलिस में था। दिल्ली पुलिस में रिजाइन देकर इनदिनों पटना हाई कोर्ट के जज का ड्राइवर के रूप में सेवारत है। मनोज मंडल ने राधा कृष्ण से 04 हजार ऑनलाइन रुपए लिए। फिर 10 अक्टूबर को दस हजार नगद लिया। इसके बाइक राधा कृष्ण व मनोज बाइक से पुपरी के झझिहट आ गए। 01 नवंबर 24 को मनोज मंडल ने राधा कृष्ण का मोबाइल व बाइक लेकर बाजार आया । इसके बाद से नही लौटा है। अब मनोज मंडल मोबाइल व बाइक लौटने के एवज में राधा कृष्ण से रुपए की मांग कर रहा है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।