पुनौरा में किन्नर की पीट-पीटकर हत्या, पेड़ से लटकाया
सीतामढ़ी के पुनौरा थाना क्षेत्र में एक किन्नर दशरथ दास उर्फ निशा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शव को गाछी में बांस के पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया। परिजन हत्या का आरोप लगा...
सीतामढ़ी। जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजितपुर पश्चिमी में एक किन्नर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। साक्ष्य मिटाने को लेकर शव को गाछी में बांस के पेड़ से लटका कर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक की पहचान पिपरा वार्ड नंबर-3 निवासी मुनेर दास के पुत्र दशरथ दास उर्फ निशा 25वर्ष के रूप में की गयी है। किन्नर बनने के बाद उसने अपना नाम निशा रखा था। इधर, पेड़ से शव टंगे होने की सूचना पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह शौच के लिए निकले लोगों की नजर पेड़ से लटके एक व्यक्ति पर पड़ी। इसके बाद उसने शोर मचाया। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी। वहीं, इसकी सूचना पुनौरा थाना को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।
उधर, सूचना पर एसडीपीओ सदर रामकृष्णा भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। ग्रामीणों से पूछताछ की। हालांकि, पुलिस इस मामले में कुछ स्पष्ट नहीं बता रही है। प्रारंभिक छानबीन के आधार पर मृतक के एक साथी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
किन्नर बनने के बाद घर छोड़कर रहती थी रंजीतपुर में
जानकारी के अनुसार मृतक किन्नर था। दशरथ दास उर्फ निशा पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर पश्चिमी में जय किशोर महतो के यहां रहकर अपना जीवन यापन करता था। इसके साथ एक और किन्नर भी रहती थी। एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने बताया कि परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। फिलहाल ने मृतक निशा के एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी। पुलिस हर बिंदू पर छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।