Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीMoulana Azad National Urdu University Extends Enrollment Deadline for Distance Education Courses to November 10

उर्दू विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा में नामांकन की तिथि बढ़ी, अब 10 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

सीतामढ़ी। मौलाना आज़ाद नैशनल उर्दू विश्वविद्यालय ने दूरस्थ शिक्षा के कोर्सों के लिए नामांकन की तिथि 10 नवंबर तक बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 30 सितंबर थी। इच्छुक छात्र अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और कोर्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 2 Oct 2024 12:15 AM
share Share

सीतामढ़ी। मौलाना आज़ाद नैशनल उर्दू विश्वविद्यालय की दूरस्थ शिक्षा के विभिन्न कोर्सों में नामांकन की तिथि 10 नंबर तक बढ़ा दी गई है। इसकी सूचना उर्दू विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशक डॉ. रजाउल्लाह खान ने गोयनका कॉलेज मानू अध्ययन केन्द्र समन्वयक को पत्र भेजकर दी है। श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज स्थित मानू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. मो. सनाउल्लाह ने बताया कि सत्र 2024-25 में नामांकन का अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित था, लेकिन शिक्षार्थिओं, कार्यरत शिक्षकों, सामजिक कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर उर्दू विश्वविद्यालय ने एक बार फिर से नामांकन तिथि को विस्तारित किया है। अब इच्छुक छात्र 10 नवंबर तक नया नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन तथा 14 नवंबर तक कोर्स फीस जमा कर सकते है। उन्होंने बताया कि उर्दू विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से एमए उर्दू, हिन्दी, अंग्रेज़ी, इतिहास, अरबी और इस्लामीक हिस्ट्री के साथ बीए, बीएससी तथा बी कॉम की शिक्षा प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के कई कोर्स भी उर्दू विश्वविद्यालय द्वारा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से कराई जाती है। अधिक जानकारी मानू की वेबसाइट से तथा मानू अध्ययन केंद्र गोयनका कॉलेज से प्राप्त की जा सकती है। समन्वयक ने बताया कि उर्दू विश्वविद्यालय ने इस वर्ष से दो नए डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की है। डिप्लोमा इन अर्लि चाइल्डहुड केयर एण्ड एजुकेशन तथा डिप्लोमा इन स्कूल लिडरशिप एण्ड मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए उर्दू विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मद्देनजर इस कोर्स की शुरुआत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें