Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMinor Kidnapping Case Reported in Pupri FIR Filed Against Five Accused

नाबालिक के अपहरण मामले में एफआईआर

पुपरी में एक नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहृता के पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें पाँच लोगों को आरोपी बनाया गया है। पिता का कहना है कि 11 अगस्त की रात उनकी बेटी शौच के लिए गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 28 Aug 2024 12:30 AM
share Share
Follow Us on

पुपरी। एक नाबालिग के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर अपहृता के पिता ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। इसमें हरिहरपुर वार्ड-01 के राहुल सदा, तेतरी देवी, शिवो कुमारी, बिट्टू सदा व संता सदा को नामजद आरोपी बनाया गया है। आवेदन में अपहृता के पिता ने बताया है कि 11 अगस्त की रात उसकी नाबालिग बेटी शौच के लिए सरेह में गई थी। इस दौरान उसका अपहरण कर लिया गया है। खोजबीन के क्रम में पता चला कि राहुल सदा उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है। इस घटना को लेकर अपहर्ता के परिजन को कहा कि उसकी बेटी को लौटा दे। तो में गाली-गलोच व मारपीट पर उतारु हो गए। लड़की के पिता ने विश्वास जताया है कि उसकी बेटी की हत्या के इरादे से अपहरण कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें